नूरसराय में 01, बिहारशरीफ 07, गिरीयक में 01, रहुई देकपूरा में 02, इस्लामपुर में 03, हरनौत चैनपुर 02, सिलाव 02 वेन में 01 की हुई दर्दनाक मौत, डीएम शशांक शुभंकर ने की पुष्टि।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिला है। मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नगमा गांव में प्राकृतिक आपदा के कारण 6 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है।वहीं पूरे अगर नालंदा जिले की बात करें तो नालंदा जिले में अब तक 18 लोगों की मौत की सामने आ रही है।
जिसमें बिहार शरीफ अनुमंडल की बात करें तो बिहार शरीफ अनुमंडल में नगमा गांव छह, बिशनपुर गांव में एक देकपुरा गांव में दो इस्लामपुर में तीन नूरसराय में एक हरनौत के चैनपुर में दो सिलाव में दो, वेन में एक की गिरियक में एक की मौत की बात सामने आ रही है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मौत का अकड़ा बढ़ भी सकता है।
बात अगर मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव की करें तो यहां आंधी तूफान के कारण एक दर्जन से अधिक ग्रामीण एक मंदिर के पास विशाल पेड़ के नीचे छिपे हुए थे। इसी दौरान विशाल पीपल का पेड़ इन लोगों के ऊपर गिर गया। जिससे कुल छह की मौत की बात सामने आ रही है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है।
नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार नगमा गांव पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से मिलकर उन्हें शांत होना दिया और उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली हर संभव सहायता देने की भी बात कही। वही एसडीओ एसडीपीओ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद रहे। नालंदा जिले में आई भयानक त्रासदी के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
डीएनबी भारत डेस्क