हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम का किया विरोध, परिजनों और ग्रामीणों ने एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां जलकर के विवाद के कारण एक व्यक्ति को अपराधियों ने पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम का विरोध किया।साथ ही साथ परिजनों और ग्रामीणों ने एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वही पुलिस बीच बचाव करने पहुंचे तभी उग्र भीड़ ने पुलिस टीम का विरोध करना शुरू कर दिया।हालांकि घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजोपुर गांव के रहने वाले हरेराम पासवान उर्फ हरिया के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरेराम पासवान उर्फ हरिया अपने पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही चार के संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया।
और पत्नी के सामने ही अपराधियों ने हरे राम पासवान उर्फ हरिया को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली चलते ही घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। वहीं गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने खादर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। तभी गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। हालांकि परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले अपराधी के द्वारा जबरन जलकर मांग रहा था। परिजनों ने बताया है कि जलकर विवाद के कारण अपराधी नाराज था।
और इसी जलकर के कारण अपराधियों ने हरेराम पासवान उर्फ हरिया को गोली मार कर हत्या कर दिया है। हालांकि इस घटना सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरिराम पासवान उर्फ हरिया को जलकर का विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा था। जलकर के विवाद के कारण ही आज हरे राम पासवान और हरिया को गोली मारकर पत्नी के सामने ही हत्या कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क