डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीती रात दबंग पड़ोसियों ने जमीनी विवाद में एक बार फिर पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे पूरा ही परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के भैरवार गांव की है।
पीड़ित की पहचान दीपक सिंह उनके पिता राम भरोसी सिंह एवं उनकी पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में की गई है। वहीं पीड़ित दीपक सिंह ने आरोप लगाया है की जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर पड़ोस में रहने वाले मुरारी सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था।
हाल के दिनों में पंचायती के माध्यम से उसे सुलझा भी लिया गया था लेकिन उसके बाद भी मुरारी सिंह जबरन उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है और इसी का विरोध करने पर उसने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । दीपक सिंह ने बताया कि बीती रात मुन्ना सिंह हथियार एवं लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और सर्वप्रथम रामभरोशी सिंह की पिटाई शुरू की
जब उन्हें बचाने के लिए उनका पुत्र वहां पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी तथा साथ ही साथ उसके पत्नी एवं मां की भी पिटाई कर दी। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा उक्त घटना की लिखित शिकायत लाखो थाने की पुलिस से की गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क