परिजनों में मचा कोहराम, घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र पंचवीर के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक कांवरिया को कुचल दिया। हादसे में कांवरिया की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र पंचवीर के पास की है।
मृतक कांवरिया की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया के रहने वाले राजकुमार पासवान का पुत्र मुकेश पासवान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मुकेश पासवान मुंगेर गंगा घाट से जल लेकर आलोक धाम जल चढ़ाने के लिए दूसरी सोमवारी के अवसर पर जा रहा था। उन्होंने बताया है कि जल लेकर जब पंचवीर के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मुकेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में ले गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
डीएनबी भारत डेस्क