ट्रेन में यात्रा करने के दौरान लू लगने से बीमार सड़क सुरक्षा संगठन असम में कार्यरत एक कर्मी की मौत

DNB Bharat Desk

 

मृतक को बरौनी न्यू स्टेशन से बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचते ही उसकी मौत हो गईं।

डीएनबी भारत डेस्क

ट्रेन में यात्रा करने के दौरान लू लगने से बीमार सड़क सुरक्षा संगठन असम में कार्यरत एक कर्मी की मौत बेगूसराय में हो गईं है। बताया जा रहा है की मृतक असम में पोस्टेड था इसी क्रम में उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गईं। इसके पहले की लोग मृतक को बरौनी न्यू स्टेशन से बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचते उसकी मौत हो गईं। मृतक की पहचान सुपौल जिला के गरबरु आरी स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुईं है।

- Sponsored Ads-

घटना के संबध में अजय कुमार सिंह ने बताया की मृतक सुपौल जिला के रहने वाले थे। मृतक असम राज्य में सड़क सुरक्षा संगठन में कार्यरत था और ड्यूटी से छूटी लेकर वापस आ रहें थे। इसी बीच ट्रेन में यात्रा के दौरान लू लग गई ।जिसके कारण मृतक को तेज बुखार और बीपी लो हो गयी। घरवालो को इस बात की सुचना मिली की मृतक की ट्रेन से कटकर मौत हो गईं ,

ट्रेन में यात्रा करने के दौरान लू लगने से बीमार सड़क सुरक्षा संगठन असम में कार्यरत एक कर्मी की मौत 2पर बाद में न्यू बरौनी जंशन के पास पता करने पर सुचना मिली की मृतक की तबीयत बिगड़ गईं है। जब तक वो हॉस्पिटल पहुंचते तब उनकी मौत हो गईं। बताते चले की तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण बच्चें बूढ़े और बच्चो के लगातार बीमार पड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article