नालंदा: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, जनता के बीच खो चुकी है विश्वसनीयता : डॉ. जितेन्द्र कुमार जेडीयू विधायक 

DNB Bharat Desk

अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद स्मृति भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और इसे जनसहयोग से प्रभावी बनाना था।

- Sponsored Ads-

नालंदा: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, जनता के बीच खो चुकी है विश्वसनीयता : डॉ. जितेन्द्र कुमार जेडीयू विधायक  2विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न कोई सोच। वे केवल अफवाहों और आधारहीन आरोपों के सहारे राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समावेशी विकास हो रहा है।

नालंदा: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, जनता के बीच खो चुकी है विश्वसनीयता : डॉ. जितेन्द्र कुमार जेडीयू विधायक  3उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए डॉ. कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है और इसमें एक भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहना चाहिए। किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।

Share This Article