डीएनबी भारत डेस्क
अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद स्मृति भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और इसे जनसहयोग से प्रभावी बनाना था।

विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न कोई सोच। वे केवल अफवाहों और आधारहीन आरोपों के सहारे राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समावेशी विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए डॉ. कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है और इसमें एक भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहना चाहिए। किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।
डीएनबी भारत डेस्क