डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बरौनी-3/9 एनसीसी बिहार बटालियन अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय बरौनी के सीनियर डिवीजन कैंडट (यू.ओ.) प्रियांशु राज ने ऑल इंडिया थल सैनिक कैंम्प 2025 शूटिंग इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे कॉलेज का ही नाम नहीं बल्कि 9 बिहार बटालियन एवं बिहार झारखंड का नाम रोशन किया तथा इसी महाविद्यालय के एक कैडेट केशव कुमार ने भी इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैपियनशिप-2025 में ग्यारहवाँ स्थान प्राप्त कर पूरे महाविद्यालय का नाम रोशन किया

इस उपलब्धि को महाविद्यालय ने दिनांक 15.9.2025 को एनसीसी कैडेट एचिवमेंट सेलिब्रेशन ( समारोह ) 2025 के रूप में मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 9 बिहार बटालियन ओटीसी बरौनी के कई प्रमुख एनसीसी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे तथा इन दोनों कैडेट्स को मोमेन्टो व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया, साथ ही इस महाविद्यालय में चल रहे एनसीसी के क्रियाक्लापों की भी सराहना की ।
इस अवसर पर इस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाँ मुकेश कुमार ने भी कैडेटो का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दी एंव इसी तरह से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी, पूर्व सीटीओ मनोज कुमार ने भी कैंडट को संबोधित किया और एनसीसी से होने वाले फायदे के बारे में बताया एवं इस उपलब्धि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस समारोह में महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक कर्मी एंव एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रामागर प्रसाद आदि भी मौजूद रहे तथा, इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी सीटीओ डाँ श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे भाग लेनें वाले कई एनसीसी केडेटो ने भी एनसीसी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया ।
डीएनबी भारत डेस्क