डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में भीषण बारिश के बीच अचानक सड़क पर ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा पलटने के बाद नगर विधायक कुंदन कुमार उसी रास्ते से गुजर रहा था तभी अपना मानवता का परिचय देते हुए भीषण बारिश में उतरकर सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग नगर विधायक कुंदन कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं।

आपको बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम के पास आज अचानक भीषण बारिश होने के कारण ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ई रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग भीषण बारिश में सड़क पर घायल होकर छटपटा रहा था। तभी इस रास्ते से नगर विधायक कुंदन कुमार गुजर रहा था। विधायक की नजर पड़ी। आनन फानन में नगर विधायक कुंदन कुमार बारिश में गाड़ी से नीचे उतरकर भीगते हुए सभी घायलों को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजने का काम किया।
वही लोग बता रहे हैं कि आज नगर विधायक कुंदन कुमार ने आज मानवता का मिसाल पेश किया है क्योंकि भीषण बारिश के बीच घायल सभी लोग तड़प रहे थे तभी मानवता का मिसाल पेश करते हुए उन सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने का काम किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर विधायक कुंदन कुमार को लोग अपने तरफ से धन्यवाद दे रहे हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से नगर विधायक कुंदन कुमार बारिश में भीगते हुए घायल को सड़कों पर से उठाकर इलाज के लिए भेज रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क