समस्तीपुर: स्कूल जा रही 7 वर्षीय छात्रा को पिकअप ने कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में सुबह सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के कांचा–घटहो सड़क पर बहादुरपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय स्कूली बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान बहादुरपुर निवासी मो. सज्जाद की पुत्री माहिरा परवीन के रूप में हुई है। वह स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मकतब कांचा में दूसरी कक्षा की छात्रा थी।

समस्तीपुर: स्कूल जा रही 7 वर्षीय छात्रा को पिकअप ने कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम 2प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माहिरा घर से पैदल स्कूल से जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मुख्य सड़क पर होने के कारण कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

समस्तीपुर: स्कूल जा रही 7 वर्षीय छात्रा को पिकअप ने कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम 3सूचना पर पहुंचे घटहो थाना अध्यक्ष रजनीश रंजन ने जाम कर रहे है लोगो को समझने बुझाने की कोशिश में लगे हुए है।वही कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article