तेघड़ा में टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर लोगो मे प्रसन्नता

DNB Bharat Desk

तेघड़ा रेल विभाग द्वारा तेघड़ा स्टेशन पर टाटा छपरा एक्सप्रेस एवं मिथिला एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है। उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव पूर्व में तेघड़ा स्टेशन पर था किन्तु कोरोना काल में दोनों ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की ओर से दोनों ट्रेनों के तेघड़ा स्टेशन पर ठहराव की माँग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा था।

- Sponsored Ads-

 तेघड़ा में टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर लोगो मे प्रसन्नता 2इस संबंध में कई बार रेलमंत्री भारत सरकार सहित डीआरएम, रेल महाप्रबंधक एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। समिति के संरक्षक पूर्व डीएसपी सुनील कुँवर ने कहा कि इस दोनों ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार आंदोलन चल रहा था। 

तेघड़ा में टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर लोगो मे प्रसन्नता 3हमारे आंदोलन के आलोक में  राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा द्वारा पहल किया जा रहा था। अब रेल विभाग के द्वारा दोनों ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी गई जो सराहनीय है। श्री कुँवर ने इसके लिये राकेश सिन्हा और भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलना “तेघड़ा विकास संघर्ष समिति” द्वारा किये गये आंदोलन एवं समस्त तेघड़ा वासियों की जीत है। 

उन्होंने कहा कि तेघड़ा स्टेशन के विकास एवं यहाँ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिये संघर्ष जारी रहेगा। सचिव पवन ठाकुर ने ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि विकास की अन्य माँगों को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कार्यकारी सचिव अशोक ठाकुर ने इस माँग के लिये संघर्ष में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।

 तेघड़ा में टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर लोगो मे प्रसन्नता 4तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के आंदोलन की इस जीत पर सरोज कुमार पासवान, महेश प्रसाद सिंह, रामकिंकर सिंह, गोरे लाल मिश्र, राजीव रंजन सिंह, डॉ0 उग्रनारायण पंडित, रंधीर मिश्रा, सच्चिदानंद पाठक, कामदेव यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share This Article