नालंदा का वैभव को देख गदगद हुए बच्चे, शैक्षिक परिभ्रमण से लौटा छात्रों का दल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में नालंदा वैभवशाली इतिहास को देखकर गदगद हुए स्कूली बच्चे।राजगीर के वादियो में उठाया लुफ्त। नालंदा के पुराने शैक्षणिक वैभव को जानकर बच्चों ने ज्ञानवर्धन किया जो अब तक किताबों में पढ़ता था उसे अपनी नजरों से देखते हुए बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था जो किताब में पढ़ रहे थे और फिर उसको धरातल पर देख रहा था जिससे उनका ज्ञान पुख्ता हो रहा था।

- Sponsored Ads-

वह भी क्यों नहीं? विगत वृहस्पतिवार को, किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्राओं को नालंदा विश्वविद्यालय और राजगीर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण कराया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री बिहार शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को बिहार के किसी पर्यटन स्थल का भ्रमण कराना होता है।

नालंदा का वैभव को देख गदगद हुए बच्चे, शैक्षिक परिभ्रमण से लौटा छात्रों का दल 2छात्राओं के इस दल के साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सहित वरिष्ठ शिक्षिका छाया कुमारी भी मौजूद थीं। मौके पर, शिक्षक अभय कुमार और रोहित कुमार ने छात्राओं के साथ नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक महत्व और उसके वर्तमान प्रासंगिकता पर चर्चा की। विद्यालय परिचारी जगेश्वर राम ने भी इस शैक्षणिक परिभ्रमण का लाभ उठाया।

Share This Article