घटना बछवारा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 4 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ जहां पानी बहने को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी को लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से बेहरमी से पिटाई कर दी। पिटाई में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। हालांकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें छोटे भाई के द्वारा अपने ही बड़े भाई और भाभी को लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से बेहरमी से पिटाई की जा रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से छोटे भाई का गुंडागर्दी देखने को मिल रहा है। जहां पानी बहने को लेकर जमकर लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से पिटाई कर रहे हैं। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 4 की है। घायल पति-पत्नी की पहचान विष्णु पर वार्ड नंबर 4 के रहने वाले शिवनाथ राय और उनकी पत्नी चांदनी देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में घायल शिवनाथ राय ने बताया है कि आज सुबह घर के सामने अपने जमीन पर पानी बाहा रहे थे। तभी छोटा भाई आया और गाली गलौज करने लगा। जब गाली गलौज का विरोध किए गए तो इसी से नाराज होकर छोटे भाई ने लाठी डांटे एवं लोहे की रॉड निकला और एक तरफ से पति और पत्नी की पिटना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि जब मासूम बच्चे भी बीच बचाव करने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।हालांकि इस घटना की सूचना पीड़ित शिवनाथ राय बछवारा थाना पुलिस को दी। घटना सूचना मिलते ही बछवारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क