चेरियाबरियारपुर स्वर्ण व्यवसायी को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर किया घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के बसोना मोड़ के समीप की घटना।

 डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि देर शाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था व्यवसायी सड़क किनारे गिर गए गोली की आवाज सुनकर मुख्य सड़क पर राहगीर घायल की मदद को रूकने लगे।

- Sponsored Ads-

चेरियाबरियारपुर स्वर्ण व्यवसायी को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर किया घायल 2

तभी लोगों स्थानीय थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यवसायी को इलाज के लिए नीजी अस्पताल ले गए और घटना की सूचना घायल स्वर्ण व्यवसायी के परिजन को दी गई। फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती स्वर्ण व्यवसायी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

चेरियाबरियारपुर स्वर्ण व्यवसायी को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर किया घायल 3

मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के बसोना मोड़ के समीप की है। बताते चलें कि शनिवार की देर शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के समीप एक स्वर्ण व्यवसाई को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में एसएस 55 पर गिरे ब्यबसाई को देख राहगीरों ने उनसे पूछा तो बताया कि उसे अपराधियों ने गोली मार दी हैं।

चेरियाबरियारपुर स्वर्ण व्यवसायी को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर किया घायल 4

तब राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया। तत्पश्चात उसके मोबाइल और अपाची मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना पर ले आई है। जानकारी के अनुसार जख्मी खांजहांपुर पंचायत में सोना चांदी का दुकान चलाता है।

शनिवार की देर संध्या दुकान बंद कर वह वापस घर लौट रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया जख्मी की पहचान नावकोठी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय विष्णु देव साह के लगभग 32 वर्षीय पुत्र उमेश शाह के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article