डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 143/25 के नामजद आरोपी सरौंजा निवासी मोहम्मद गालीव को और वीरपुर थाना कांड संख्या 12/08 वारंटी के वीरपुर सुरहा चौक निवासी दिनेश साह उर्फ दिना साह को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सरौंजा निवासी मोहम्मद गालीव के नाम मार पीट, गाली गलौज करने से संबंधित थाना कांड संख्या 143/25 दर्ज है।
जबकि वीरपुर सुरहा चौक निवासी दिनेश साह उर्फ दिना साह थाना कांड संख्या 12/08 में वारंट निर्गत था और वह फरार चल रहा था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट