डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत के मनियारपुर गांव के वार्ड संख्या-12 साहनी टोल में सोमवार को फंदे से लटकर हुई मां-बेटी की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। मृतका की मां ने मुफिस्सल थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी ने दर्ज प्राथमिकी में दहेज का आरोप लगाया है।
- Sponsored Ads-

वहीं नहीं देने पर उसकी बेटी व नतनी को मार देने का आरोप लगाया है। इसमें दामाद रौशन चौधरी, सांस इंदू देवी व ससूर सुनील चौधरी को आरोपित किया है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवदेन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट