समस्तीपुर: बंगरा पुलिस ने 3686.56 लीटर विदेशी शराब को किया विनष्ट

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी बंगरा थाना की उपस्थिति में 07 कांडों में जप्त कुल 3686.56 लीटर विदेशी शराब का किया गया विधिवत विनष्टिकरण।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: बंगरा पुलिस ने 3686.56 लीटर विदेशी शराब को किया विनष्ट 2बताया जाता है कि अलग मामले में अलग अलग स्थानों से छापामारी के दौरान 3686.56 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था जिसे आज सीओ और थाना अध्यक्ष के समक्ष जेसीबी मशीन से विनिष्टीकरण किया गया।

Share This Article