डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय माननीय सांसद बेगूसराय-सह केन्द्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार , गिरीराज सिंह द्वारा श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत बाबा हरिगरी धाम मंदिर एवं परिसर का भ्रमण किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय , तुषार सिंगला, विधायक बेगूसराय , कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त बेगूसराय, प्रवीण कुमार, सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी बेगूसराय, अजय यादव, सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय , अनुमंडल पदाधिकारी बखरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा बाबा हरिगिरी धाम परिसर में 3 सार्वजनिक शौचालय का उदघाटन किया गया। साथ ही हरिगिरी धाम परिसर में एक हाई मास्ट लाईट का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।माननीय मंत्री द्वारा बाबा हरिगिरीधाम परिसर में अवस्थित कुल 13 मंदिरों के चहारदिवारी निर्माण की बात कहीं गई, उन्होंने कहा कि निविदा अंतिम चरण में है, जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। साथ ही मंदिर परिसर में पेभर ब्लॉक लगाने की घोषणा भी माननीय मंत्री द्वारा की गई।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि बाबा हरिगिरीधाम मंदिर को देवघर के दर्ज पर विकसित किया जायेगा, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुख सुविधा मिल सकें। उन्होंने कहा कि हरिगिरीधाम के विकास से क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सिविल सर्जन बेगूसराय को श्रावणी मेला को देखते हुए बाबा हरिगिरीधाम परिसर में अस्थायी स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालन करने का निर्देश दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है, उन्होंने कहा कि कांवरियों के रूट में प्रत्येक जगह पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी, साथ ही बाबा हरिगिरीधाम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मद्देनजर बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है।बतातें चलें कि पूर्व में माननीय मंत्री द्वारा यात्री शेड-सह- आश्रय स्थल का निर्माण भी कराया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क