शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस पर विवादित बयान देश की करोड़ों जनता के आस्था पर चोट- राकेश सिन्हा

DNB Bharat

बेगूसराय दौरा पर पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं उनसे क्षमा मांगने के लिए भी नहीं कह सकता क्योंकि वह उसके लायक भी नहीं है। जो सनातन धर्म का अपमान करता है वह देश के लाखों करोड़ों जनता के आस्था पर चोट पहुंचा रहा है।

- Sponsored Ads-

वहीं दूसरी ओर उन्होंने संत धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा दिखाए गए चमत्कार के बाद हो रहे विरोध के संबंध में कहा कि भारत ऋषि-मुनियों का देश रहा है और यहां ऐसी परंपरा भी रही है जिन लोगों को अगर उनके चमत्कार पर अविश्वास है वह खुद जाकर भी उनसे संवाद कर सकते हैं। लेकिन सनातन धर्म पर चोट करना कहीं से भी उचित नहीं है।

साथ ही साथ उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी में शामिल होने की बात को टाल दिया और कहा ये उनके कार्य क्षेत्र से बाहर की बात है। लेकिन भाजपा सदैव विकास की राजनीति करती है और जो भी लोग भाजपा के नीति एवं नियम को मानने वाले हैं वह उनके साथ हैं। दरअसल राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने बछवाड़ा में बीजेपी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद सह सम्मान कार्यक्रम सहित जिले के अन्य आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

बेगूसराय संवाददात सुमित कुमार बबलू

Share This Article