बेगूसराय में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 एवं एनएच 31को कई जगहों पर किया जाम

DNB Bharat Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता के संबंध में राहुल गांधी के मंच से अपमानित बातों को बोलने के विरोध में आज बेगूसराय में एन डी ए कार्यकर्ताओं ने एन एच 28 एवं एन एच 31 पर कई जगहों को जाम कर दिया है एवं जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच 28 एवं एनएच 31को कई जगहों पर किया जाम 2लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं विश्व के बड़े नेता हैं लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे लोगों के मंच से उनकी माता को गाली दी जा रही है जो असहनीय है। 

आज इस बात को लेकर पूरे भारतवर्ष में लोगों के मन में उबाल है और आने वाले चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे। 

Share This Article