बेगूसराय में मां के डांटने पर नाबालिग पुत्री ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय मे एक माँ द्वारा अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए डांटना उस वक्त महँगा पड़ गया जब नौबी क्लास की छात्रा ने गुस्से मे आकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना से सनसनी फैल गई है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले की मृतक छात्रा चार बहनो से सबसे बड़ी है और गावं के ही एक सरकारी स्कूल मे नौबी कक्षा की छात्रा थी। घटना नीमाचाँद पुरा थाना क्षेत्र के नीमा गावं की है।

- Sponsored Ads-

मृतक छात्रा की पहचान नीमा चंदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गावं के रहने वाले पंकज पोद्दार की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे माँ प्रमिला देवी ने बताया की आज सुबह उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ घर लौटी थी। उस वक्त वो खाना बना रही थी तभी उसकी बेटी ने स्कूल जाने मे आनाकानी करने लगी तो उसके द्वारा अपनी बेटी को डांट फटकार लगाया। जिसके बाद बेटी ड्रेस पहने के नाम पर अपने रूम मे बंद होकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बेटी के बहुत देर तक रूम से नहीं निकलने पर जब वो देखने गई तो उसकी बेटी फंदे से लटकी पड़ी थी जिसके बाद वो मदद के लिए शोर मचाने लगी तो आस पास के लोगो ने किसी तरह खिड़की तोड़ कर उसको बाहर निकाला।

बेगूसराय में मां के डांटने पर नाबालिग पुत्री ने फंदे से लटक कर  की खुदकुशी, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल 2जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टर्रो ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमिला देवी ने बताया की वो मायके मे ही अपना घर बनाकर रहती है और उसको सिर्फ चार लड़की है जिसमें मृतिका सबसे बड़ी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।

Share This Article