हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान 28 वर्षीय महिला की मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मलविगहा गांव निवासी इंदल बिन्द की पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन से पहले पिंकी देवी पूरी तरह स्वस्थ थीं, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई।परिजनों के अनुसार, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से महिला को सुबह अस्पताल लाया गया था। दोपहर में ऑपरेशन के बाद जब महिला को बाहर लाया गया तो लंबे समय तक उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।
परिजनों ने जब चिंता जताई तो डॉक्टरों ने कुछ देर में होश आने की बात कही, लेकिन बाद में महिला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सकेगी। 72 घंटे के अंदर बंध्याकरण दौरान दो मरीजों की मौत से कहीं ना कहीं स्वास्थ्य कर्मियों के क्रियाकलाप पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
डीएनबी भारत डेस्क
