गंण्डक नदी में डुबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत, परीजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित गंडक नदी में डुबने से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो जाने कि खबर से क्षेत्र में खबर फैलते ही हजारों कि संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना वीरपुर पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को गंडक नदी से स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाया तो शव को देखते ही परीजनों में कोहराम मच गया।

- Sponsored Ads-
गंण्डक नदी में डुबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत, परीजनों में मचा कोहराम 2

शव की पहचान भवानान्दपुर पंचायत के वार्ड नं 16 राजापुर सिकरौहुला निवासी विश्वनाथ पासवान के 50 वर्षीय अधेड़ पुत्र संजीव पासवान के रूप में किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि सर संजीव पासवान कुछ मंद बुद्धि के थे और गंडक नदी में स्नान करने गए थे।पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गए। जिससे डुबने से मौत हो गई है।

गंण्डक नदी में डुबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत, परीजनों में मचा कोहराम 3

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर मुखिया दिपक कुमार समेत दर्जनों गण्यमान मौजूद थे। मृतक के परीजनों को आश्वासन दे रहे थे कि हर संभव सरकारी मदद आपको दिलाया जाएगा।

Share This Article