डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आज सीमांचल में एकाएक लाखों लोगों के द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की सिफारिश की गई है एवं इसके लिए आवेदन जमा किए गए हैं । जिसमें कहीं ना कहीं एक साजिश की बू आ रही है ।

उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि रोहिंग्या या जो भी आ प्रवासी भारतीय हैं उनके द्वारा अवैध तरीके से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाकर अपनी नागरिकता सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है और आलम यह है कि ना तो तेजस्वी यादव और न ही राहुल गांधी जैसे लोग इसका विरोध में एक शब्द भी बोल रहे हैं।
वही उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार के द्वारा महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा की गई है जो बिहार सरकार की पारदर्शिता एवं महिलाओं के उत्थान के लिए उनके प्रयास को दर्शाती है । बिहार सरकार इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं
डीएनबी भारत डेस्क