डीएनबी भारत डेस्क
खोदाबंदपुर नव वर्ष की शुरुआत लोगों ने अहले सुबह बूढी गंडक नदी में पवित्र स्नान कर नव तारकेश्वर महादेव मंदिर मटिहानी ,बूढ़ाबाबा शिव मंदिर मेघौल पछियारी टोल ,काली मंदिर मुसहरी में पूजा अर्चना के साथ नूतन वर्ष 2025 का आगाज किया। देवाधिदेव महादेव और मां काली की आराधना कर अपने और अपने परिवार के साथ नव वर्ष में समाज और राष्ट्र के लिए खुशहाली का वर्ष हो प्रगति और खुशियां लोगों का चरण चूमते, देश समृद्ध हो, प्रेम और सद्भाव के साथ हंसते-हंसते 24 की भांति 25 भी अपने मुकाम को छू ले।

इन्हीं कामनाओं के साथ लोगों ने दिन का शुरूआत किया ।प्रात पूजा ध्यान के पश्चात खोदाबंदपुर प्रखंड के पिकनिक स्पॉट नील कोठी दौलतपुर, गजाधर स्थान को रवोदाबंदपुर और बूढ़ी गंडक के ढ़ाब इलाके में वन भोज का आयोजन कर लोगों ने खाया पिया नववर्ष का जश्न मनाया ।
साउंड बॉक्स के धुन पर युवा वर्ग झूमते थिरकते देखे गए ।हर कोई जो जहां था एक दूसरे को नववर्ष का मुबारकबाद देते हुए नए वर्ष का आगाज किया। नव वर्ष को लेकर प्रखंड के सभी पिकनिक स्पॉट गुर्जर रहे जमकर मुर्गा मांस मछली और मिठाई के दुकान पर खरीदारों की भीड़ रही। करके की ठंड के बीच नूतन वर्ष का उत्साह भारी रहा। लोग हार कपाने वाली ठंड के बीच भी घर से निकले और जश्न मना कर नव वर्ष के आगाज का आनंद उठाया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट