33 वां सब जूनियर नेशनल बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 से 19 मार्च 2024 को पूर्वी चंपारण मोतिहारी में किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार राज्य कबड्डी संघ सचिव कुमार विजय रविवार को बेगूसराय में 33 वां सब जूनियर नेशनल बालक वर्ग का संचालित प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने बेगूसराय पहूंचे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर , खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगा ।
उसी खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी खिलाड़ी पूरे अनुशासन के साथ खेलें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बिहार बालक वर्ग के 30 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। जो आगामी 31 जनवरी तक शिविर संचालित रहेगा। विदित हो कि 33 वां सब जूनियर नेशनल बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 से 19 मार्च 2024 को पूर्वी चंपारण मोतिहारी में किया जा रहा है।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार , भवेश कुमार, अरमान कुमार, पुलकित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर की रिपोर्ट