बछवाड़ा में फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन एपीएसएम बरौनी और फ्रेंड्स क्लब मटिहानी की टीम विजयी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में सोमवार को आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा के द्वारा संचालित शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल लीग मैच 2022-23 का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच के दूसरे दिन दो लीग मैच खेला गया। लीग मैच के दौरान पहला मैच एफसीए बेगूसराय बनाम टाउन क्लब एपीएसएम बरौनी के बीच खेला गया जिसमें टाउन क्लब एपीएसएम बरौनी की टीम ने एफसीए बेगूसराय टीम को 1-0 से पराजित किया। टाउन क्लब एपीएसएम बरौनी टीम के खिलाडी अविनाश कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया। एक गोल से जीत के बाद टाउन क्लब एपीएसएम बरौनी की टीम ने दो पॉइंट लेकर अपनी बढ़त बनाई।

- Sponsored Ads-

दूसरा लीग मैच फ्रेंड्स क्लब मटिहानी और वाईएफसी भगवानपुर के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स क्लब मटिहानी की टीम ने वाइएफसी भगवानपुर टीम को 1-0 से पराजित किया। फ्रेंड्स क्लब मटिहानी टीम के खिलाडी अंकित कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 40वा मिनट में एक गोल किया। एक गोल से जीत के बाद फ्रेंड्स क्लब मटिहानी की टीम ने दो पॉइंट लेकर अपनी बढ़त बनाई। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह ने निभाया जबकि द्वितीय निर्णायक मो दानिश, अनुराग, अमन कुमार, बबलू सिंह ने निभाया। मैच के दौरान मुख्य अथिति भाजपा नेता बलराम सिंह ने फुटबॉल में पहला किक मारकर उद्घाटन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में जिला परिषद् सदस्य मनमोहन महतो, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

Share This Article