क्रिकेट टुनामेंट के दौरान वनद्वार की टीम ने बछवाड़ा को किया पराजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-


बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के द्वारा रविवार को प्रखंड मुख्यालय मैदान में बछवाड़ा और वनद्वार के बीच किक्रेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। टुनामेंट के दौरान खेल का उद्घाटन छौड़ाही जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश सिंह, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र,पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी नरेश महतो, छोटेलाल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

टॉस जीतकर वनद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 19.4 ओभर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाया, जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बछवाड़ा की टीम 19.3 ओभर में सभी विकेट खोकर 210 रन बनायी.

क्रिकेट टुनामेंट के दौरान वनद्वार की टीम ने बछवाड़ा को किया पराजित 2इस प्रकार वनद्वार की टीम 28 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.कप्तान नीतीश सिंह, अभिनव कुमारआयोजक संतोष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार, मनोज कुमार, नंदन कुमार, समेत स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे.

Share This Article