राजगीर में हीरो एशिया कप के दौरान भारत और कोरिया के बीच बारिश के कारण मैच रुका, पचास मिनट बाद शुरू हुआ मैच

DNB Bharat Desk

राजगीर में हीरो एशिया कप के दौरान भारत और कोरिया के बीच  मुकाबला शुरू होने से पहले राजगीर में बारिश शुरू हो गई जिसके कारण हॉकी मैदान में जल जमाव हो गया बारिश छूटने के बाद वाइपर से पानी को सुखाया गया और करीब आधे घंटे बाद दोनो टीम की खिलाड़ी मैदान में उतरे 8 बजकर 20 मिनट से खेल शुरू होने का घोषणा किया गया।

- Sponsored Ads-
राजगीर में हीरो एशिया कप के दौरान भारत और कोरिया के बीच बारिश के कारण मैच रुका, पचास मिनट बाद शुरू हुआ मैच 2

\इस दौरान दर्शकों का उत्साह कम नही हुआ पानी मे भींग कर भी स्टेडियम में डटे हुए है। आपको बता दे की मैच लगभग 50 मिनट देरी से शुरू हुआ

Share This Article