घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका प्राथमिक इलाज स्थानीय पीएचसी चेरिया बरियारपुर में कराया गया। घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की है।
घायल युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना निवासी मुनचुन कुमार के रूप में की गई है। मुनचुन कुमार के दोस्त दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि मुनचुन कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया तथा उसे इलाज के लिए चेड़िया बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
तत्पश्चात परिजन पहुंचे तो चिकित्सक ने मुनचुन कुमार की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल घायल मुनचुन कुमार का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क