घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के मोहनियां ढाला चौक के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के मोहनियां ढाला चौक के समीप शुक्रवार की शाम यात्री बस की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी महेन्द्र पासवान का करीब 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी।
बताते चले कि उक्त युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर दलसिंहसराय की तरफ जा रहा था रानी दो पंचायत के मोहनियां ढाला चौक व कोल डिपो के बीच एनएच 28 पर दलसिंहसराय की तरफ से तेघड़ा की तरफ जा रही यात्री बस से बाइक चालक की टक्कर हो गयी। जिस कारण उक्त युवक बस के नीचे फंस गया और बस घसीटते हुए करीब सौ मीटर ले गया। जिस कारण युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान देर रात उक्त युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर परिजनों को लगते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक का विगत ढेर माह पहले शादी हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक दो भाई में सबसे छोटा था और एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट