वर्ग संचालन के दौरान शिक्षकों के हाथ में चालू मोबाइल फोन देख दुःख जताया, कहा सरकारी आदेश की अवहेलना है
डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर शनिवार को अचानक पीएम श्री उच्च विद्यालय महेशपुर का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड बिस सुत्री के अध्यक्ष हेमंत चौधरी।निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में छात्र और शिक्षक क्षमता से अधिक हैं। उसके अनुपात में कमरे नहीं है। एक ही कमरे में दो दो वर्ग संचालित होते हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय और वर्ग कक्ष साफ सुथरा नहीं दीखा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद सभी शिक्षक वर्ग संचालन के दौरान चालू मोबाइल फोन के साथ दीखे।
इतना ही नहीं वर्ग संचालन के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन देखते भी देखे गए। यह ठीक नहीं है। सिर्फ़ निर्देश देने से कुछ नहीं होगा। सरकारी आदेश पर अमल होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इसके आलावे उक्त विद्यालय का अन्य विधि-व्यवस्था संतोषजनक था।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट