बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण

DNB Bharat Desk

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय  तुषार सिंगला द्वारा गुरुवार को बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया।

- Sponsored Ads-

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय  अनिल चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण 2जिला पदाधिकारी द्वारा विशेश गहन पुनरीक्षण कार्य की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं  सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा की एवं कार्य को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा वहां उपस्थित उपस्थित पंचायत चांदपुरा, सांख एवं अन्य एवं नगर निगम क्षेत्र के  बीएलओ द्वारा SIR कार्य से संबंधित भरे जा रहे समरी शीट का निरीक्षण किया गया एवं स्वच्छ प्रारूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण 3इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों एव ंबीएलए-2 के साथ लगातार बैठक कर शेष मतदाता जिनका गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं गया है कि सूची साझा करने का निर्देश दिया गया ताकि उनका आवेदन भी शीघ्र भर कर अपलोड किया गया ।

बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण 4उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिले में सातों विधान सभा में कुल 2245144 मतदाताओं में से 2077834 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन किया जा चुका है। जो कि कुल मतदाताओं का 92.55 प्रतिशत है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जिला वासियों से अपील किया गया है कि जिन मतदाताओं ने अभी तक अपना गणना प्रपत्र भरकर जमा नहीं किया गया है वह शीघ्र ही अपने संबंधित बीएलओ से मिलकर अपना गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दें । मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से अपना गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते है।

Share This Article