जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट, सात व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती  

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के समसीपुर गांव वार्ड संख्या 1 में सोमवार के संध्या में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने आपस मे जमकर मारपीट किया जिसमें दोनों पक्ष से 7 व्यक्ति घायल हुए। सभी घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में कराया गया। मामले को लेकर एक पक्ष ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदक दादूपुर पंचायत के समसीपुर गांव वार्ड संख्या 1 निवासी स्व बलिहारी राय के पुत्र चंद्रशेखर राय ने कहा कि मेरे स्व माता पिता के नाम से जमीन खरीद है।

मै तीन भाई हूं। उक्त भूमि का ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा अमीन से पैमाईश करा कर जमीन को बांटा जा रहा था। मेरे भाई ने उक्त फैसले को मानने से इनकार कर दिया। समाज के समक्ष ही मेरे भाई जगदीश राय और उनके दो पुत्र लाली राय और संजीत राय सभी लाठी,डंडा, गंडासा के लेकर मेरे दरवाजा पर चढ़ गए गाली गलौज और मारपीट करने लगे। जिसमें मैं और मेरा दो लड़का बुरी तरह से जख्मी हो गया।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट, सात व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती   2 मेरे लड़का के जेब से 59000 हजार रुपया भी छीन लिया। वही दूसरे पक्ष का कहना है कि मैने आवेदन दिया लेकिन मेरे आवेदन पर कार्रवाई नहीं किया गया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि मारपीट मामला का आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article