दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने से महिला के साथ प्रताड़ित कर जान मारने की कोशिश,बछवाड़ा थाना में महिला ने पति समेत ससुराल वालो पर किया केस

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के चक्का गांव वार्ड संख्या 12 निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री ज्योति ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर दहेज उत्पीड़न मामले की शिकायत की है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी शादी विगत दो वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट वार्ड संख्या 02 निवासी कैलाश प्रसाद सिंह के पुत्र विकास कुमार से साथ हिंदू रीति रिवाज से मेरे पैतृक गांव में ही सम्पन्न हुआ था। मेरे पिता अपने हैसियत के हिसाब से सौगात के रूप में नगद पांच लाख इकावन हजार रुपया नगद व चार लाख रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात समेत और फर्नीचर समेत अन्य समान दिया था।

- Sponsored Ads-

दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने से महिला के साथ प्रताड़ित कर जान मारने की कोशिश,बछवाड़ा थाना में महिला ने पति समेत ससुराल वालो पर किया केस 2 लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे साथ ससुराल वालों के द्वारा जानवरों जैसा व्यवहार किया जाने लगा. ससुराल के लोग मेरे पति विकास कुमार,देवर प्रकाश कुमार, सास कृष्णा देवी,ससुर कैलाश प्रसाद सिंह का कहना था कि तुम अपने पिताजी से एक बुलेट और दो लाख रुपया मांगो तब तुम्हें हमलोग अपने घर में रहने देंगे। जिसके बाद हम पंद्रह दिनो के उपरांत अपने मायके रसीदपुर पहुंची और अपने परिजनों को अपने ससुराल की स्थिति से अवगत कराया। जबकि मेरे भाई के द्वारा मुझे खुश रखने के लिए खाते के माध्यम से राशि भी भेजा करता था,लेकिन दहेज लोभियों को दिन प्रतिदिन लोभ बढ़ता ही जा रहा था।

दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने से महिला के साथ प्रताड़ित कर जान मारने की कोशिश,बछवाड़ा थाना में महिला ने पति समेत ससुराल वालो पर किया केस 3मुझे गर्भवती होने के बावजूद मेरे पति के द्वारा कई बार जान मारने की नियत से मेरे पेट में पैर से आघात किया जिस कारण मेरा बच्चा मेरे पेट में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मेरी स्थिति बहुत ही नाजुक हो गयी। जब मेरे मायके वालों को घटना की जानकारी मिली तो मेरे पिता और भाई ससुराल पहुंचकर मुझे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके उपरांत डॉ ने ऑपरेशन के द्वारा मृत बच्चे को निकाला तब जाकर हमारी जान बच सकी।वही ससुराल वालों ने मुझे मायके पहुंचकर सादा पेपर पर तलाक को लेकर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव दिया,लेकिन हम हस्ताक्षर करने से इंकार कर गये।

जिसके बाद मेरे पति मेरी ही ओढ़नी से गला में फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की। लेकिन मेरे मायके के लोग वहां पहुंच गये जिससे हमारी जान बच गयी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का आवेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Share This Article