बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर एव बीएलओ रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर एव ंबीएलओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के अनुसार अब तक बेगूसराय जिले में कुल 21190 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरा गया है, जिसमें से बीएलओ के 20414 एवं आम लोगों द्वारा 776 गणना प्रपत्र भरा गया है।
चेरियाबरियारपुर विधान सभा में 3794, बछवाड़ा विधान सभा में 1655, तेघड़ा विधान सभा में 4139, मटिहानी विधान सभा में 2125, साहेबपुर कमाल विधान सभा में 4363, बेगूसराय विधान सभा में 1432 एवं बखरी विधान सभा में 3682 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरा गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बीएलओ के साथ लगाये गये वोलेटियर्स अगर बीएलओ को क्षेत्र में सहयोग नहीं कर रहे है, तो उनपर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया ताकि मतदाताओं को हो रही परेशानियों का समाधान हो सकें।
जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सभी एईआरओ के साथ प्रत्येक दिन सुबह शाम समीक्षा करने का निर्देश दिया, तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रत्येक दो-दो घंटे मे ंबीएलओ द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी ईआरओ को राजनैतिक दल के साथ बैठक करने एवं बीएलए के साथ ही बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य ससमय पूर्ण हो सकें।
इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है की अगर किसी को मतदाता गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज उपलब्ध कराने में परेशानी हो, तो संबंधित BLO तत्काल सिर्फ फार्म भरकर ही रख लें, ताकि उनका नाम ड्राफट सूची में शामिल हो सकें, बाद में उनका दस्तावेज लेकर सत्यापन कर दिया जायेगा ताकि उनका नाम अंतिम मतदाता सूची मे बना रहे ।
डीएनबी भारत डेस्क