देश के सेना की कार्रवाई का जनता दल यूनाइटेड पूरी मजबूती से समर्थन करता है – डॉ दुर्गेश राय

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जनता दल यूनाइटेड के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं सभी विधानसभा प्रभारी की एक संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी सह विधान परिषद के पूर्व सदस्य भूमिपाल राय की उपस्थिति में हुआ। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी वर्चुअल रूप से जुड़कर आगे की रणनीति एवं रूपरेखा पर चर्चा की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा संरक्षित एवं संपोषित आतंकवादियों के कायराना हरकत के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय एवं देश के सेना की कार्रवाई का जनता दल यूनाइटेड पूरी मजबूती से समर्थन करता है एवं की गई कार्रवाई के साथ मजबूती से खड़ा है। आज जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ देश के लोगों को भी अपने प्रधानमंत्री और देश के सेना पर गर्व है।

देश के सेना की कार्रवाई का जनता दल यूनाइटेड पूरी मजबूती से समर्थन करता है – डॉ दुर्गेश राय 2बैठक में उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, तोहिद अंसारी, संजीत कुशवाहा,विधानसभा प्रभारीयों में रीना चौधरी, पंकज पटेल, अरविंद राय,हरी सहनी, विपिन मिश्रा, संजय मालाकार, प्रकोष्ठ अध्यक्षों में बिरिया देवी,अशरफी सहनी, नीरज झा, विशाल कुमार, राजगीर राम, जगरनाथ कुंवर,अताउर रहमान,राजीव मिश्रा, प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार, प्रंखड अध्यक्षों में रामाश्रय प्रसाद सिंह,राजीव सिंह, रंधीर कुमार, राजकुमार सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, अखिलेश सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह, अमित सिंह गुल्लू,कृष्णदेव राय, रामनारायण सिंह,डॉ समर्पण कुमार, कमरुल अंसारी, शर्वेदु कुमार, अरुण शेखर कुंवर, रंजीत कुमार टुनटुन, महेंद्र महतो ,शुभकांत ठाकुर,गौरव शर्मा, राजदीप पटेल,आदि मौजूद रहे।

Share This Article