कांवरियों की सुविधा को लेकर बीडीओ ने रास्ते का कार्य कराया शुरु

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-हिन्दुओं का पवित्र मास श्रावण जिसमें भोले बाबा को प्रसन्न करने और इच्छित फल प्राप्ति के लिए लोग तरह तरह से श्रावण प्रतिपदा जो 11 जुलाई शुक्रवार के रोज से प्रारंभ होकर 09 अगस्त तक में अपने अपने क्षेत्र के पवित्र और शास्त्रीय मान्यता प्राप्त तिर्थ स्थल के जलाशयों से जल भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगें।

- Sponsored Ads-

कांवरियों की सुविधा को लेकर बीडीओ ने रास्ते का कार्य कराया शुरु 2इसी कड़ी में सिध पीठ सिमरिया गंगा धाम से हजारों लोगों के द्वारा वीरपुर के रास्ते हरीगिरीधाम कावंरियों के जाने के वीरपुर स्थित इमाम बारा चौक से गोला चौक तक में किचर युक्त जल जमाव से निजात दिलाने के लिए वीरपुर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर ने कांवरियों को सहुलियत के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य को तिब्र गति से शुरू कर दिया है।

कांवरियों की सुविधा को लेकर बीडीओ ने रास्ते का कार्य कराया शुरु 3इस संबंध में वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि कांवरियों को किचर युक्त जल जमाव से निजात दिलाने के उद्देश्य से संप हाउस निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14,21,28 जूलाई को और 4 अगस्त को सोमवारी व्रत पर रहा है। जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस बार लाखों की संख्या में कांवरिया सिमरिया गंगा धाम से जल भरकर वीरपुर के रास्ते हरीगिरीधाम को जाएगें।

Share This Article