तेघड़ा नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं के लिये 147 करोड़ 68 लाख का बजट हुआ पेश

DNB Bharat Desk

बैठक में शहर की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, विभिन्न उपकरणों की खरीदारी, पोखर एवं कुंओ का जीर्णोद्धार सहित अन्य बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर वार्ड पार्षदों द्वारा लगाई मुहर के बाद नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये मार्ग प्रशस्त हो गया है।

गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद सोनाली भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड पार्षदों ने मधुरापुर बोल्डर घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, दनियालपुर पोखर पर वॉकिंग ट्रैक, झूला,पौधा व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि योजनाओं के क्रियान्वयन पर सहमति जताई गई।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं के लिये 147 करोड़ 68 लाख का बजट हुआ पेश 2वार्ड पार्षदों ने बहस में भाग लेते हुये मानसून के आने से पूर्व सभी वार्डों में नालों की साफ सफाई तथा मुख्य बाजार में शौचालय और यूरिनल की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इसके अलावे तेघड़ा बाजार के सभी मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा नगर परिषद के सीमांकन वार्ड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में जल निकासी की समस्या पर भी गंभीरता से चर्चा हुई तथा इस समस्या से निजात पाने के उपाय करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में शहर की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, विभिन्न उपकरणों की खरीदारी, पोखर एवं कुंओ का जीर्णोद्धार सहित अन्य बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही विभिन्न जगहों में सामुदायिक भवन, ओल्ड एज होम, आदि बनाने पर भी सहमति जताई गई। बैठक में लगभग 147 करोड़ 68 लाख रूपए की योजनाओं के क्रियान्वयन का बजट पेश करते हुए पार्षदों ने तेघड़ा के विकास के लिए एक साथ मिलजुल कर काम करने की बात कही। बजटीय बैठक में संसाधनों का 25% शहरी गरीबों के लिये आधारभूत संरचना पर काम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये 42 करोड़ 51 लाख रूपये का प्रस्ताव रखा गया है। होल्डिंग टैक्स पर जोर देते हुये बकाया एवं चालू संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 47 लाख रखा गया है।

इस मौके पर मुख्य पार्षद सोनाली भारती ने कहा कि तेघड़ा नगर परिषद के सर्वांगीण विकास के लिये हम कटिबद्ध हैं।उन्होंने विकास कार्यों में सभी वार्ड पार्षदों एवं आम जनता से मिलजुल कर सहयोग करने की अपील की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, उप मुख्य पार्षद जीनत परवीन, श्यामा देवी, इंद्रपुरी देवी, सौरव कुमार ,गौरव कुमार ,अमन कुमार, अर्चना साहू, दीपक राय ,मुकेश कुमार ,मोहम्मद शाहिद ,हरेराम पंडित, राम शंकर कुमार, रूपम देवी, अशोक मिश्रा ,रामप्रवेश सिंह ,राहुल कुमार, सीता देवी, मुरारी कुमार, मीना देवी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा से शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट 

Share This Article