घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस इलाके में कर रही है कैंप, नूरसराय थाना के मेयार की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है,जहां नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के मेंयार गांव में घर में सो रही महिला को नकाबपोश दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद छोटे बच्चे ने घटना की पूरी जानकारी परिवार वालों को दिया। परिजनों ने बताया कि महिला अनीता देवी घर अपने बच्चों के साथ सो रही थी।
इसी दौरान दो नकाबपोश हथियार से लैस घर के अंदर घुसकर दो गोली मार दी। जिस महिला अनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज को सुनकर गांव के लोग जगे लेकिन तब तक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
महिला की हत्या क्यों हुई यह सस्पेंस अभी तक बरकरार है। घटना की जानकारी मिलने पर नूरसराय पुलिस एवं डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क