नालंदा में बेटी जनने पर विवाहिता को तेजाब से नहलाया, विवाहिता की मौत

DNB Bharat

परिजन ने लगाया दहेज प्रताड़ना एवं बेटी जन्म देनें के कारण हत्या किये जाने का आरोप, आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला वेन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता को तेजाब से नहलाकर मौत की दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां हैवान पति एवं अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर साजिश के तहत विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतका परिजन ने बताया कि सिंपी कुमारी के पति राजू यादव के द्वारा अपने पत्नी की किसी बहाने विदाई करा अपने साथ एकसारी गांव ले गया। जहां पति राजू यादव और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पूर्व नियोजित तरके से सिंपी कुमारी के पैर हाथ बांधकर गला दबाकर हत्या करके उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

- Sponsored Ads-

नालंदा में बेटी जनने पर विवाहिता को तेजाब से नहलाया, विवाहिता की मौत 2

परिजनों ने कहा कि पति के द्वारा लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और रुपए की मांग की जा रही थी इतना ही नहीं इसके पूर्व में विवाहिता के द्वारा बेटी जनने पर भी मारपीट कर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ने घर से बाहर भी निकाल दिया था। जिसके बाद विवाहिता अपने मायके जमुआरा आ गयी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्षों के द्वारा विवाहिता की हत्या बेटी जानने और दहेज में मोटरसाइकिल और रुपया नहीं देने के कारण ही की गई है। फिलहाल पुलिस शव को बेन थाना क्षेत्र इलाके के अकौना गांव के पैमार नदी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Share This Article