ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें वारिसनगर के चाय दुकानदार नंदन कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क की खराब स्थिति और पुलिस की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
उन्होंने मांग की कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और सड़क की मरम्मत की जाए। पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क जाम को हटाया और 3 घंटे बाद यातायात शुरू किया। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की। मृतक के परिवार वाले सदमे में हैं और उन्होंने कहा कि नंदन चाय का दुकान चलता था समान लेने बाजार जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही टैंकर (ट्रक) ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों ने ट्रैफिक व्यस्था पर कड़ी सवाल उठते हुए कहा कि सड़क पर कौन गाड़ी कब और किस रास्ते चलनी चाहिए उसका कोई रोड मैप नहीं है समस्तीपुर नगर परिषद से नगर निगम तो हो गया ट्रैफिक व्यस्था बहाल हो गई लेकिन स्थिति बद से बतर है शहर में आये दिन हर रोज दो से चार रोड एक्सीडेंट होना आम बात हो गई है सरकार से अपील है कि इस व्यस्था तो अगर सुदृढ़ नहीं किया गया तो शहर वासियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट