समस्तीपुर: अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, सवार तीन लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूआरा गांव के पास एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

समस्तीपुर: अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, सवार तीन लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक 2 जख्मी लोगों में से एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों का इलाज शहर के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि बाद में तीनों की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, सवार तीन लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक 3जख्मी लोगों में से एक की पहचान उसके ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्निपुर निवासी मिथलेश कुमार के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर की तरफ से पूसा की ओर जा रही एक कार गरूआरा गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई।

समस्तीपुर: अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, सवार तीन लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक 4घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने कार के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article