डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूआरा गांव के पास एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जख्मी लोगों में से एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों का इलाज शहर के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि बाद में तीनों की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
जख्मी लोगों में से एक की पहचान उसके ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्निपुर निवासी मिथलेश कुमार के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर की तरफ से पूसा की ओर जा रही एक कार गरूआरा गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई।
घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने कार के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट