पुलिस ने कारोबारी के पास से शराब के साथ रुपये और बाइक भी किया जप्त
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के भगवानपुर पुलिस ने विदेशी शराब ,पैसे व मोटरसाइकिल सहित एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार । इस संबंध मे थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चंदौर आम बगीचा से मंसूरचक थाना क्षेत्र के
आगापुर नवटोल गांव निवासी किशोरी शरण चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी को एक पल्सर मोटरसाइकिल सांख्य B R 09AB 0393 एवं 180 एम एल अफसर चॉइस कंपनी के 18 पीस फ्रूटी एवं 23,500 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब कारोबारी को अग्रतर कार्रवाई करते हुए व्यवहार न्यायालय बेगूसराय भेज दिया गया है।