डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: आरा में हुए चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है। इस लूटकांड के संबंध में एसटीएफ, एसआईटी व भोजपुर पुलिस ने समस्तीपुर में भी छापेमारी की। लूटकांड में शामिल अपराधियों के साथ ही गहनों के पासर रिसीवरों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
- Sponsored Ads-

उसे लेकर पुलिस की एक टीम समस्तीपुर में भी छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार रिसीवरों में वैशाली के साथ समस्तीपुर के अपराधी का भी नाम आ रहा है। जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है।
उस आधार पर एसटीएफ और डीआइयू टीम के साथ भोजपुर एसपी की ओर से गठित एसआईटी द्वारा तकनीकी सूत्र के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस को फरार अपराधियों और रिसीवरों का ठोस लोकेशन हाथ नहीं लगा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट