वीरपुर पुलिस को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

वीरपुर पुलिस को भारी कामयाबी मिली है।भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफतार किया।जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है कि बहुत दिनों के बाद पुलिस एक्सन मुड़ में आए है।जो शराब के साथ शराब तस्कर को भी रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। 

- Sponsored Ads-

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय से संजात की ओर जा रही बस में दो शराब तस्कर चार बैंग में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे हैं। सुचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश भारद्वाज के नेतृत्व में सहस्त्र पुलिस बल ने बेगूसराय की ओर से संजात की ओर जा रही बस बी आर 090- 9103  को मुकेश चिमनी के पास रोक कर तलाशी अभियान चलाया तो भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ वार्ड नं 14 के निवासी रमेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार के साथ एक बैग में से कर्नाटका निर्मित 90 एम एल का 175 पीस, दुसरे बैग से 180 एम एल का 100 बरामद किया। 

वीरपुर पुलिस को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार 2इसी गांव के वार्ड नं 12 के निवासी उपेन्द्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के साथ एक बैग से 180 एम एल का 78 पीस और दूसरे बैग से भी 72 पीस अंग्रेजी शराब को बरामद किया। थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफतार कर आगे कि कारवाई हेतु पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है।

Share This Article