डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर रील बना रहा है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वीडियो साहेबपुर कमाल थाना के चेंबर का है।वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की पहचान अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार और दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल और एक रॉड बरामद किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह का बेटा अभिषेक कुमार और खगड़िया जिला अंतर्गत चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले बाला सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव के रहने वाले नीरज कुमार का बेटा दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में एक युवक साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष के चेंबर में संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रहा था, जबकि दूसरा युवक वीडियो बना रहा था। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि यह वीडियो अभिषेक कुमार ने बनाया था।
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे किसी काम से थाना गए थे और चेंबर में किसी के नहीं होने पर वीडियो बना लिया था। बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को जेल भेज दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क