बेगूसराय पुलिस ने 16 घंटे में हत्या मामले का किया उद्भेदन, मामले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 16 घंटे के अंदर  लोहिया नगर बाघा के पास हुई अमित कुमार की हत्या का उद्वेदन कर लिया है। साथ ही साथ हत्या में आरोपित सुपारी किलर सूरज कुमार, शुभम कुमार एवं एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटना में सम्मिलित पांच अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

- Sponsored Ads-
बेगूसराय पुलिस ने 16 घंटे में हत्या मामले का किया उद्भेदन, मामले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार 2

पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों के साथ-साथ एडवांस में दिए गए ₹300000 में से 278000 नगद, घटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाइक को भी बरामद कर लिया है । गौरतलब है कि 14 जुलाई को  अपराधियों ने अमित कुमार नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी साथ ही साथ अमित के दोस्त प्रिंस कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था । घटना के बाद पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान का सहारा लेते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की तो पूरा मामला आपसी विवाद से संलिपित नजर आया।

बेगूसराय पुलिस ने 16 घंटे में हत्या मामले का किया उद्भेदन, मामले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार 3

पुलिस के अनुसार मृतक अमित कुमार के चचेरे भाइयों  प्रेम एवं एक अन्य भाई के द्वारा सूरज कुमार को तीन लाख की सुपारी दी गई थी और इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई थी।  अपराधियों ने इस घटना को अंजाम भी दिया तत्पश्चात अपराधी देवघर जाने की फिराक में थे। लेकिन बेगूसराय की पुलिस डी आई यू की टीम एवं जमुई तथा लखीसराय की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Share This Article