बछवाड़ा प्रखंड के अम्वेदकर भवन में पीरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में दिया गया प्रशिक्षण
डीएनबी भारत डेस्क

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत अम्बेडकर भवन परिसर में शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पीरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं के बीच एम आशा के अंतर्गत एफपीएलआइएस का एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण के रूप में पीड़ामल फाउंडेशन के जयंत चौधरी व नव्या कुमारी मौजूद थी। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि एफपीएलआइएस एप्प के माध्यम से ही आशा को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यों को करना है।
इस एप्प के माध्यम से अपने अपने कार्यक्षेत्र का सर्वे,प्रसव पुर्व जांच, टीकाकरण, नव विवाहिता का नाम जोड़ना, मृत्यु उपरांत नाम सर्वे से नाम हटाना समेत अन्य प्रकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। वही प्रशिक्षण में आशा कर्मी को इन्ट्री के बारे में एक एक बिंदु पर जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आशा अपने मोबाइल पर ऑनलाइन इन्ट्री करेगी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहीं से भी जांच कर सकते हैं। उन्होंने आभा कार्ड पर जोड़ देते हुए कहा कि अब सभी सरकारी संस्थानों में आभा कार्ड से इलाज किया जाता है और इसी कार्ड से किसी भी सरकारी अस्पताल में आप इलाज के लिए घर बैठे नम्बर लगा सकते हैं।
सरकार का निर्देश है कि गैर-सरकारी अस्पतालों में भी आभा कार्ड से इलाज किया जाय। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में वैसे लाभुकों को आयुष्मान भारत कार्ड बनबाने का काम करेगी, जिन्हें आज तक कार्ड नहीं बन सका है। उन्होंने कहा बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत 96 हजार लाभुक आयुष्मान कार्ड से वंचित है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर सप्ताह में दो दिन स्थाई परिवार नियोजन को लेकर बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन की जानकारी दे और जो छात्री इच्छुक महिला है।
उन्हें अस्पताल भेजे. साथ ही उन्होंने नियमित टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण के दौरान जो बच्चे टीका से वंचित रह जाते हैं उन्हें चिन्हित कर पुनः टीका दिलाया जाय। साथ ही फैलेरिया का कीट उपलब्ध है। लाभुक अपने आशा के साथ दवा प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर हेल्थ मनेंजर अमर कुमार आर्या, फैसिलेंटर सोनी कुमारी, विभा कुमारी, रानी राय समेत आशा बेबी कुमारी, रिंकू कुमारी, राज कुमारी देवी, रंजू कुमारी, संजू कुमारी, रुब्बी कुमारी, उर्मिला कुमारी समेत दर्जनों आशा कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट