भगवानपुर प्रखंड के ज्योति परिसर सहिलोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी हेतु दिया गया प्रशिक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्योति परिसर सहिलोरी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु विधानसभा स्तरीय संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को चार घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। उक्त मैराथन प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने आगामी चुनाव की तैयारी की अधतन समीक्षा करते हुए बूथ स्तर पर संगठन सृजन एवं मज़बूत करने को कहा गया तथा माई-बहिन मान योजना की वृहत जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं गारंटी फार्म भरने को तय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया

- Sponsored Ads-

भगवानपुर प्रखंड के ज्योति परिसर सहिलोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी हेतु दिया गया प्रशिक्षण 2साथ ही प्रत्येक बूथ पर बने चुनाव एजेंट का निरंतर बैठक  सुनिश्चित कर प्रशिक्षित करने तथा बूथ एवं पंचायत कमिटी को और अधिक सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आनन-फानन में चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव से पहले लिए गए फैसले पर चिंता जताते हुए कहा कि हमलोग इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव आयोग के गलत फैसले के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहेंगे।

भगवानपुर प्रखंड के ज्योति परिसर सहिलोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी हेतु दिया गया प्रशिक्षण 3प्रशिक्षण शिविर को बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र साहु, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष राम स्वार्थ साह, मंडल अध्यक्ष मो युनीस, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, इन्द्रदेव राय, संजय पासवान, कांग्रेस नेता शशिशेखर राय, रामकुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, रामाशीष सहनी,पंसस उमेश दास, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती,अजय सिंह,मो अहमद, राजीव पोद्दार, विवेक कुशवाहा, राजेन्द्र पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातों को रखा।

Share This Article