डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/आगामी बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी(presiding officer, poling officer-1) का प्रशिक्षण प्रत्येक दिन जारी है। बेगूसराय जिला अंतर्गत बीपी प्लस टू हाई स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही इवीएम पर मॉकड्रिल कराकर भी यह सुनिश्चि किया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन किन्हीं को कोई परेशानी न हो।

आज दिनांक 09.10.2025 को दोनों विद्यालयों में 2400 पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी पर कार्रवाई करने की भी बात कहीं है। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर लेट से आने वाले पर भी कार्रवाई करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाशत नहीं की जायेगी।
इसके साथ ही बेगूसराय जिले में सभी विभागों द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रत्येक दिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 09.10.2025 को आईसीडीएस विभाग एवं खेल विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जन-जागरूकता चलाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में (VTR) का प्रतिशत हर-हाल में बढ़ाना है। इसके लिए सभी विभाग लगातार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु क्षेत्र में लगातार स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायें।
डीएनबी भारत डेस्क